सीएम धामी के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर दी भारी चूक, हो सकता था बड़ा हादसा, SSP ने दिए जांच के आदेश
Dehradun: ब्रिटेन के दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। लेकिन स्वागत के दौरान कार्यक्रम में बड़ी चूक और अव्यवस्थाएं देखेन को मिली। मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से उतरे भी नहीं थे कि उनके स्वागत के लिए भीड़ हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गई थी। उस दौरान चॉपर के रोटर (पंखे) बंद भी नहीं हुए थे। ऐसे में कोई बडा हादसा हो सकता था। कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में भी चॉपर के रोटर से कटन से एक अधिकारी की मौत हो गई थी। लेकिन यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई सबक नहीं सीखा।
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन से लौटने पर देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, सरकार के मंत्री और अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर बन्नू स्कूल ग्राउंड में उतरा, कार्यकर्ताओँ की भीड़ सीएम को गुलदस्ता देने चॉपर की तरफ बढ़ चली। पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वो नहीं माने। सीएम धामी चॉपर से उतरे भी नही थे और चॉपर के पंखे चल रहे थे, ऐसे में भीड़ चॉपर के एकदम नजदीक पहुंच गई। गनीमत रही की यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हैरानी की बात ये है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुलदस्ता लेकर सबसे आगे दिखाई दिए।
सीएम धामी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर पुलिस की तरफ से भी बयान आया है। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सीएम के स्वागत में भीड़ बहुत ज्यादा थी। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बतां दें कि कुछ माह पहले केदारनाथ धाम में चॉपर के लैंड करने के वक्त उकाडा के एक अफसर चॉपर के पंखे से कट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।