डेंगू की रोकथाम के लिए  लगातार ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य सचिव,  लोगों से ले रहे फीडबैक

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार लगातार ग्राउंड ज़ीरो लगातार नज़र आ रहे हैं। डेंगू के उपचार में आ रही दिक्कतों और सुविधाओं को लेकर लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं।

देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने गली मोहल्ले में जाकर लोगों से बातचीत की और डेंगू को लेकर होने वाली फॉगिंग और बीमारी के दौरान अस्पतालों मिल रहे उपचार पर जानकारीयां ली हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों की सफाई और घरों में पानी जमा न होने को लेकर लोगों को जागरूक करने की सख़्त ज़रूरत है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सबसे जरूरी है कि इसे फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकना। इसके लिए जगह जगह फॉगिंग और साफ सफाई के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं

(Visited 242 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In