उत्तराखंड का परचम लहराने वाले एथलीट मानसी नेगी, सूरज पंवार ने की CM से मुलाकात, मिलेंगी 1-1 लाख की धनराशि
DEHRADUN: जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नए रिकॉर्ड्स के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी से मुलाकात दी। सीएम धामी ने देवभूमि का नाम रोशन करनेवाले दोनों एथलीटों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी और एक एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश दिए।
मानसी नेगी ने नए रिकॉर्ड के साथ जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 10 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता था। सामान्य से परिवार की बेटी मानसी ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके अलावा एथलीट सूरज पंवार ने भी 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों एथलीट को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों (मानसी नेगी और सूरज पंवार) को वह धनराशि भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार की ओर से ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी।