दून मेडिकल कालेज की छत पर चढ़ा युवक, कूदने की धमकी देने लगा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया

Share this news

DEHRADUN :  दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ओटी एवं इमरजेंसी ब्लॉक में शुक्रवार को अफरा तफरी मच गई। यहां अचानक एक शख्स बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। शख्स ने मोबाइल चोरी होने की बात कहकर बिल्डिंग से नीचे कूदने की धमकी दी। जिससे हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय हर्ष को शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे 108 एंबुलेंस से इमरजेंसी में लाया गया। उसने सांस की दिक्कत बताई। डॉक्टरों ने उसकी ईसीजी कराई। बताया गया कि युवक के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था। जिसने रेलवे स्टेशन से 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। वह युवक के साथ आया था। युवक का कहना है कि वह उसका मोबाइल और सामान ले गया है। जिसे लेकर उसमे इमरजेंसी में हंगामा किया। इसके बाद शख्स बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गया औऱ कहने लगा कि अगर उसका मोबाइल नहीं मिला तो वह नीचे कूद जाएगा।

देखते ही देखते अस्पताल के अंदर कई तमाशबीन भी जुट गए। पुलिस–एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई।काफी मशक्कत के बाद एक अधिवक्ता और दो लड़कियों ने युवक को बातों में उलझाकर पैराफीट से खींचा।  उसका दावा है कि पारिवारिक रंजिश में उसके माता पिता की हत्या हो चुकी है। वह अपना सब कुछ बेच चुका है। उसे ऑस्ट्रेलिया जाना है। आज इस संबंध में मोबाइल पर कॉल आनी है। कॉल अटेंड न की तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। किसी भी तरह उसका फोन वापस दिलाया जाए। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे मनोरोग विभाग में भर्ती किया जा रहा है। पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है।

(Visited 74 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In