गुलदार के बाद हाथी का आतंक, कोटद्वार में हाथी ने महिलाओं को कुचला, एक की मौत, 3 घायल
KOTDWAR: उत्तराखंड में गुलदार के बाद हाथियों के आतंक से भी जिंदगियां छीनी जा रही हैं। ताजा मामला पौड़ी के लैंसडौन वन प्रभाग का है जहां कोटद्वार रेंज में मंगलवार दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल होगई। उधर देहरादून के डोईवाला में भी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।
जानकारी के मुताबिक लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत सुखरो बीट में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी देवी (45) पत्नी सुनील चौधरी अन्य दिनों की भांति कुछ महिलाओं के साथ ग्वालगढ़ बीट के जंगल में चारपत्ती लेने गई थी। इसी बीच हाथी ने महिलाओं पर हमला कर दिया।
डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाएं जंगल की तरफ भागी जिसमें लक्ष्मी चौधरी (48) पत्नी सुनील चौधरी गिर गई, हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे उकी मौत हो गई। हाती के हमले में सुनीता जखवाल (40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन (37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी (42) पत्नी मुकेश, बागेश्वरी देवी (31) पत्नी कली राम घायल हो गईं। घायलों का इलाज चल रहा है।
उधर डोईवाला क्षेत्र में भी हाथियों का आतंक है। यहां कुछ दिनों से लगभग 14 हाथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। यहां के किसानों की फसलों को तहस-नहस करने में लगे हैं। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने भी अब आंदोलन की चेतावनी दी है।