पौड़ी में दुःखद हादसा, नदी में गिरी बरातियों से भरी बस, 40 लोग थे सवार
Pauri: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बेहद दुखद खबर है। यहां धुमाकोट तहसील में बारातियों से भरी बस नयार नदी में जा गिरी। बस में 40 से 50 बाराती सवार बताये जा रहे हैं। अब तक 6 शवों को निकाला गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कल के सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं। सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री बस हादसे की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। पौड़ी पुलिस के जवान SDRF के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब दो बजे धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव के पास बारात की बस खाई में गिर गई। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 से 50 लोग सवार थे।
(Visited 160 times, 1 visits today)