7 साल के नवीन का शिकार करने वाला आदमखोर गुलदार ढेर , वन विभाग के शूटरों को मिली कामयाबी

Share this news

GHANSALI (TEHRI): शनिवार शाम को टिहरी के अखोड़ी गांव के 7 वर्षीय नवीन रावत को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को शूटरों की टीम ने ढेर कर दिया है। (shooter killed maneater leopard in ghansali) गुलदार के मारे जाने के बाद इलाके के लोगों में दहशत थोड़ी कम हुई है।

गौरतलब है कि शनिवार को अपनी दादी के साथ शादी में जा रहे 7 साल के नवीन पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया था। गुलदार नवीन को झाड़ियों मे ले गया था। गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। लोग सायं 6 बजे से सुबह 8 बजे तक घरों में दुबकने को मजबूर थे। रात में बिजली कटौती के  कारण अंधेरा होने पर डर औऱ ज्यादा बढ़ गया था।

क्षेत्र के लोगों की मांग पर क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से शूटरों की तैनाती की गई थी। सोमवार रात को वन विभाग के जाने-माने शूटर गंभीर सिंह भंडारी व साथी, आदमखोर गुलदार को ढेर करने के मकसद से मोर्चा संभाले हुए थे, आदमखोर गुलदार की आहट मिलते ही शूटर गम्भीर सिंह भंडारी ने गुलदार पर निशाना साधते हुए उसे ढ़ेर कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रात्रि को ही गांव पहुंच गई थी और गुलदार को ढेर करने के आदेश मिलते ही तत्काल मौके पर सूटरों की तैनाती कर दी गई थी। गुलदार के ढेर होने पर अब इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है।

(Visited 493 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In