लोकतंत्र का उत्सव: 100 वर्षीय बुजुर्गों से लेकर 18 साल के युवा उमड़े वोट देने, दोपहर 3 बजे तक 49.24 फीसदी मतदान
DEHRADUN: उत्तराखंड में आज 5वीं विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक राज्य में 49.24 फीसदी विंग हो चुकी है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, ऊधंसिंह नगर जिलों में दोपहर तक विंग का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर चुका है। सबसे ज्यादा 56.23% वोटिंग उत्तरकाशी में दर्ज की गई है। जबकि दोपहर 3 बजे तक सबसे कम 43.17 फीसदी वोविंग अल्मोड़ा जिले में हुई है। शाम के 3 घंटों में मतदान प्रतिशत और तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। ऋशिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई। लेकिन स्थिति सामान्य है।
जनपद मत प्रतिशत
अल्मोड़ा 43.17%
बागेश्वर 46.64%
चंपावत 48.11%
चमोली 47.63%
देहरादून 45.66%
हरिद्वार 54.40%
नैनीताल 52.36%
पौड़ी 43.94%
पिथौरागढ़ 45.50%
रुद्रप्रयाग 50.23%
टिहरी 44.74%
ऊधमसिंह नगर 53.30%
उत्तरकाशी 56.23%