आपके बच्चों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे 9वीं तक के स्कूल, आंगनवाड़ी बंद रहेंगे
DEHRADUN: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बंद हुए प्रदेशभर के सभी स्कूल सोमवार से खुलने जा रहे है। उत्तराखंड शासन ने 7 फऱवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं। (SCHOOL UPTO 9TH CLASS WILL RE OPEN FROM 7TH FEBRUARY IN UTTARAKHAND) अब 1 से 9वीं क्लास तक की सभी कक्षाएं भौतिक रूप से चलेंगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल अगले सप्ताह से खुल जाएंगे शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आज आदेश जारी हो गया है। स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोरोना गाइडलाइ के पालन हेतु विस्तृत गाइडलाइ शिक्षा विभाग जारी करेगा।
आदेश के अनुसार अभी प्ले ग्रुप और आंगनवाड़ी की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।
(Visited 595 times, 1 visits today)