कोरोना संक्रमण बढ़ने का असर, लगातार दूसरे साल रद्द हुआ मकर संक्रांति का स्नान

Share this news

Haridwar: पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि से प्रशासन हरकत में है। कोरोना और (Makar Sankranti snan banned  in Haridwar amid covid 19) ओमिक्रॉन को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने हर की पौड़ी पर होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह लगातार दूसरी बार है जब मकर संक्रांति के स्नान को रद्द किया गया है। पिछले साल भी कोविड के कारण मकर संक्रांति का स्नान रद्द किया गया था। हर‍िद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने लिखित आदेश जारी कर मकर सक्रांति स्नान रद्द करने का ऐलान क‍िया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने लिखित आदेश जारी कर बताया क‍ि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी समस्त सार्वजनिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। इसके मद्देनजर मकर सक्रांति का स्नान भी प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हरकी पौड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश न मानने वालों पर होगा मुकदमा

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा क‍ि अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

(Visited 224 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In