सीएम धामी ने पूरे किए 4 साल, हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात

Share this news

HARIDWAR:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चार साल पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ धामी एनडी तिवारी के बाद सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिले को 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने कहा कि साल 2021 में आज के दिन ही उन्हें उत्तराखंड की जिम्मेदारी मिली थी और तब से वह राज्य को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प पर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार की 550 करोड़ लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने 281 करोड़ रुपये की 100 योजनाओं का लोकार्पण और 269 करोड़ रुपये की 7 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर हरिद्वार में नदी महोत्सव का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्हों ने पूजा-अर्चना भी की। नदी महोत्सव के जरिए राज्य की विभिन्न नदियों की सफाई की जाएगी।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तराखंड स्पष्ट नीति, दृढ़ संकल्प और जनकल्याणकारी निर्णय के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विकास हमारी प्राथमिकता है, ईमानदारी हमारी पहचान और जनसेवा हमारा संकल्प है। इसी ध्येय के साथ हम उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। हर वर्ग और हर क्षेत्र तक विकास पहुँचाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ आज प्रदेशवासियों को मिल रहा है।

May be an image of 11 people, dais and text

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया है वहीं लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों व अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई और सख्त भू-कानून लागू कर देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा हेतु अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। इन 4 वर्षों में एक ओर जहां प्रदेश सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में देश का अग्रणी राज्य बना है वहीं दूसरी ओर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए इकोलॉजी, इकॉनमी और टेक्नोलॉजी के बेहतर समन्वय से रोड, रेल और रोपवे निर्माण के क्षेत्र में भी नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है

सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार में जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, वे निश्चित रूप से क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।

 

(Visited 107 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In