देहरादून: लोडर वाहन और बस की भिड़ंत, एक बच्चे समेत 2 की मौत, 14 घायल

Share this news

Dehradun: देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र में शिमला बाईपास पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे हो गया। सिंहनीवाला के पास विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही एक बस की सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से टक्कर हो गई। लोडर अनियंत्रित होकर खेतों में जा पलटा, जबकि बस भी सड़क पर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना सहसपुर पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे समेत दो लोगों को मृत घोषित किया। बाकी 14 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और लोडर वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

(Visited 602 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In