चमोली : बदरीनाथ हाइवे पर डिवाइडर से टकराया सेना का वाहन, एक जवान घायल

Share this news

CHAMOLI:  चमोली जिले के बिहरी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जोशीमठ से देहरादजून आ रहा सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए टीले परखड़ा हो गया। हादसे में सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक चमोली जिले बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया। इस हादसे में सेना का एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था, इस वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे। घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।कुछ अन्य जवानों को भी हल्की चोटें आई।

जोशीमठ से रायवाला आ रहे वाहन में सवार जवान छुट्टी पर जा रहे थे, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

 

 

 

(Visited 227 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In