रिटायर्ड टीचर को घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे 2 लाख 57 हजार रुपए, पति पत्नी गिरफ्तार

Share this news

KHATIMA:  पैसे के लालच में इंसान इतना अंधा हो चुका है कि कुछ भी करने को तैयार है। ऊधसिंह नगर के खटीमा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर पति औऱ उसकी आरटीआई एक्टिविस्ट पत्नी ने रिटायर्ड टीचर को हनी ट्रैप में फंसाया। धोखे से अश्लील वीडियो बनाई और ब्लैकमेल करके 2 लाख 57 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित पर और अधिक पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन जब पीड़ित ने शिकायत पुलिस को दी तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दंपति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शिक्षक जगदीश चंद्र जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित जगदीश जोशी पंडिताई का काम भी करते हैं। जानकारी के अनुसार खटीमा में यूट्यूब चैनल चलाने वाले वैभव अग्रवाल और उसकी पत्नी विधि अग्रवाल ने पूजा पाठ कराने के बहाने पीड़ित को अपने घर बुलाया। इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गए। पीड़ित जगदीश चंद्र जोशी का आरोप है कि बेहोशी की दशा में आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई औऱ कुल  257,000 रुपए और एक मोबाइल फोन जबरन वसूल लिए। पति पत्नी बार-बार वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और धारा 308(5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा थाना खटीमा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। जांच में एविडेंस पाए जाने पर पूछताछ के लिए दंपत्ति को थाने बुलाया गया जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। विधि अग्रवाल खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर लोगों को ठगने का काम करती है।

 

(Visited 370 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In