चमोली : सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत 100 साल की बुजुर्ग महिला, ग्रामीणों का धरना 48वें दिन भी जारी
CHAMOLI: चमोली जिले में डुमक गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों की विकास संघर्ष समिति का 48 वें दिन भी क्रमिक उपवास धरना प्रदर्शन जारी है। अपनी मांग को लेकर 100 वर्षीय बच्ची देवी भी क्रर्मिक अनशन कर रही हैं। मांग पर गौर न होने के कारण धीरे धीरे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से कल देहरादून में मुलाकात भी करेगा।
बता दें कि डुमुक के ग्रामीण सैजी लग्गा मैकोट बेमरु स्यूंण कलगोठ मोटर मार्ग से डुमक गांव को जोड़ने की मांग कर रहे हैं। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण 1 अगस्त से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। महिला, बुजुर्ग, बच्चे, युवा अनशन में भागीदारी कर रहे हैं। समिति ने फैसला लिया है कि अपनी मांगों के लेकर अब तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ख़ून से खत लिखा जाएगा। आन्दोलन में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर मुख्यमंत्री के स्तर से तुरंत सड़क निर्माण का भरोसा नहीं दिया जाता तो क्षेत्रीय जनता करो या मरो का आन्दोलन करेगी।
100 साल की बच्ची देवी का अनशन
डुमक गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर 100 वर्षीय बच्ची देवी भी लगातार प्रदर्शन में शामिल होने धरनास्थल पर आ रही हैं। पिछले हफ्ते स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वे इनशन के लिए नहीं आ सकी, लेकिन आंदोलन के प्रति उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है। बच्ची देवी का कहना है कि लगता है मेरे जीते-जी हमारे गांव में सड़क पहुंचना असम्भव है। इसलिए मैंने फैसला लिया है कि अगर सड़क नहीं आई तो जिन प्रधानमंत्री का मैं सम्मान करती थी, उनका अब पुतला दहन करूंगी। मेरा जीवन रहे या न रहे मुझे कोई परवाह नहीं, लेकिन मेरे गांव में सड़क पहुंचनी चाहिए। बता दें कि इसस पहल जनवरी 2024 में भी बच्ची देवी सड़क लिए अनशन पर बैठी थी।