IFS सुशांत पटनायक के घर ED का छापा, घर में कैश छुपाने का संदेह, नोट गिनने की मशीन लगाई गई

Share this news

DEHRADUN:  पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत इस मामले से जुडे फॉरेस्ट अफसरों पर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ईडी ने एक ओर हरक सिंह रावत के दर्जनभर से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है, वहीं रिटायर्ड आईएफएस किशन चंद और आईएफएस सुशांत पटनायक के आवास पर भी छापेमारी की है। सुशांत पटनायक के घर पर कैश छिपाकर रखने का संदेह है, इसके लिए ईडी ने नोट गिनने की मशीन वहीं लगा दी है।

कुछ दिनों पहले महिला स्टाफ से छेड़छाड़ के आरोप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए आईएफएस सुशांत पटनायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब ईडी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पाखरो रेंज में पेड़ों के कटान और भूमि घोटाले में तत्कालीन चीफ कंजर्वेटर, गढ़वाल सुशांत पटनायक का नाम भी आया था। इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कई अफसरों को इसके लिए जिम्मेदार माना है। जिनमें सुशांत पटनायक क नाम भी था। एनजीटी ने पाखरो रेंज में पेड़ कटान और अवैध निर्माण की मंजूरी देने के लिए पटनायक को जिम्मेदार माना था।

अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार सुबह उनके आवास पर छापेमारी की है। सूत्रों करे अनुसार ईडी को पटनायक के घर पर करोड़ों का कैश मिला है, जिसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है, एक मशीन उनके घर पहुंच चुकी है।

पटनायक के घर ईडी अधिकारियों ने कई दस्तावेज खंगाले हैं। सुशांत पटनायक से पूछताछ भी की है। कुछ दिन पहले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत महिला कर्मचारी ने पटनायक पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद उन्हें वहां से हटाकर हॉफ ऑफिस में अटैच कर दिया गया था।

 

 

 

 

(Visited 274 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In