30 स्कूली बच्चों के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, स्कूल बस में अचानक आग लगने पर किया सकुशल रेस्क्यू
GOPESHWAR: चमोली पुलिस की तत्परता से स्कूल से लौट रहे बच्चों की बस बड़े हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गई। अगर समय पर डीएसपी अमित सैनी ने हौसला न दिखाया होता तो बस में सवार 30 बच्चों को गंभीर नुकसान हो सकता था।
दरअसल गोपेश्वर के पास क्राइस्ट एकेडमी की बस स्कूल से बच्चों को लेकर जा रही थी। बस में अचानक आग लग गई और कुछ ही सेकेंड में टारों तरफ धुआं ही धुंआ फैल गया। बस में सवनार बच्चों में चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे चमोला पुलिस के डीएसपी अमित सैनी को ये मंजर दिखा तो उन्होंने फौरन अपना वाहन रोका औऱ काफिले में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।बस से सुरक्षित बाहर निकलकर बच्चों के चेहरों पर सुकून साफ दिखा। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को थाने ले जा जाकर वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन को सूचित किया।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि स्कूल बसों की चैकिंग कर उसमें मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी जांच की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी ढिलाई अथवा छूट नहीं दी जाएगी। निर्धारित नियमों की उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।