परिजन की मौत का गम बांटकर वापस लौट रहे थे ग्रामीण, कार खाई में गिरने से 5 की मौत

Share this news

TEHRI: टिहरी जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शाम को भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में होल्टा निवासी चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए होल्टा गांव के पांचों लोग भिलंगना ब्लॉक के मयकोट राजगांव में किसी परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे। मैयकोट राजगांव से होल्टा वापस लौटने के दौरान उनकी कार कोठियाडा के पास अनियत्रिंत होकर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने आनन फानन हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 मौके के लिए रवाना की और रेस्क्यू शुरू कराया।

मृतकों के नाम

गबर सिंह(63 ) पुत्र थेपड सिंह।

बबली देवी(59) पत्नी गबर सिंह।

तुलसी देवी(65) पत्नी भगवान सिंह।

सोना देवी( 55) पत्नी सरोप सिंह।

उर्मिला देवी(50 ) पत्नी राय सिंह।

 

(Visited 589 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In