रुद्रप्रयाग में भूस्खलन में दबने से 4 नेपाली मजदूरों की मौत

Share this news

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास देर रात भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 4 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए। दुखद हादसे में चारों की मौत हो चुकी है।

रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण SDRF टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। भारी बारिश में वहां जेसीबी पहुंचाना संभव नहीं था।

एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 4 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें पुलिस के हवाले किया।

मृतकों का विवरण:
1. तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
2. पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
3. किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
4. चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In