घर में खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 3 लोग झुलसे

Share this news

TEHRI: रक्षाबंधन के पर्व  पर टिहरी जिले के लमगांव क्षेत्र में दुखद हादसा हो गया। यहां रोनद पट्टी के कोरदी गांव में घऱ में रखे गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे 3 व्यक्ति घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कोरदी गांव के सुरेंद्र सिंह ने लमगांव थाना को सूचना दी कि बलवीर सिंह पुत्र कीरत सिंह के घर पर गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची औऱ ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया गया। आग लगने से बलबीर सिंह पुत्र कीरत सिंह उम्र 46 वर्ष एवं रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह के साथ ही घर में आया रिश्तेदार अभिषेक पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम गोदडी झुलस गये, इन तीनों लोगों को एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय बौराड़ी उपचार हेतु भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीकेज होने केकारण इसमें आग लग गई और आग के बाद सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे घर की छत औऱ दीवार को नुकसान पहुंचा।

 

 

(Visited 107 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In