बींरोखाल बस हादसे में 25 बारातियों की मौत, 17 शव बरामद, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Pauri: दशहरे के मौके पर उत्तराखंड में दो दर्दनाक हादसों से मातम पसरा है। 25 died in bironkhal bus accident cm dhami announced compensation) पौड़ी जिले के कांडा गांव में बारात के स्वागत की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन बारात दुल्हन के घर तक पहुंच पाती उससे पहले 25 जिंदगियां काल कलवित हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बीरोंखाल बस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 4 महिलाओं व एक बच्चे समेत 17 शव बरामद किये जा चुके हैं। सीएम धामी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मुआवजे का एलान किया है।
दरअसल लालढांग से करीब 45 से 50 बारातियों को लेकर जा रही बस बीरोंखाल के सिमडी गांव के पास अचानक खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 25 मौतों की पुष्टि डीजीपी ने की है। बाकी घायलों को रेस्क्यू करके अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसमें से नही कई लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। पुलिस और SDRF अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घटनास्थल से अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम धामी ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। सीएम धामी ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने बींरोखाल सड़क हादसे व उत्तरकाशी एवलांच हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।