पिथौरागढ़: नदी में गिरी मंदिर से घर लौट रही युवतियों की स्कूटी, एक का रेस्क्यू, दूसरी लापता

Share this news

PITHORAGARH:  पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट मार्ग पर सोमवार शाम बडा हादसा हो गया। यहां हाटकालिंका मंदिर से पिथौरागढ़ की ओऱ जा रह युवतियों की स्कूटी अनियंत्रित होकर सरयू नदी में जा गिरी। एक युवती छिटककर झाड़ियों में फंस गई जिससे उसकी जान बच गई, जबकि दूसरी युवती नदी में जा गिरी। लापता युवती की तलाश में मंगलवार को भी सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उसका अभी तक की सुराग नहीं लग पाया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शाम 7 बजे पिथौरागढ़ के बजेठी निवासी दो युवतियां किरन पुत्री स्व. कैलाश राम (उम्र 26 वर्ष) अपनी सहेली संगीता पुत्री उमेद राम (उम्र 23 वर्ष) के साथ हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थी। जो शाम करीब 7 बजे सरयू पनार पुल के पास पहुंचे. तभी पुल क्रॉस करने के बाद मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों स्कूटी समेत सरयू नदी में जा गिरी। इस दौरान संगीता छिटककर सड़क से नीचे झाड़ियों में फंस गई, जबकि किरन सड़क से करीब 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल स्कूटी हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झाड़ी में फंसी संगीता को सकुशल बचा लिया।

संगीता की सहेली किरन का अभी तक कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देर रात तक सर्च अभियान चलाया। मंगलवार को सुबह से फिर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका है। एसडीआरएफ, पुलिस औऱ स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं।

 

(Visited 220 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In