महिला प्रधान ने ली 10 हजार की घूस, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Share this news

KICHHA: महज 10 हजार रुपए की घूस के लिए ईमान बेचने वाली महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। ये महिला प्रधान प्रधानमंत्री आवास योजना का घर दिलाने के एवज में रिश्वत ले रही थी

भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुख्यमंत्री की मुहिम के तहत टोल फ्री नम्बर-1064 में विजिलेंस को शिकायत मिली कि पर पीएमएवाई के घऱ दिलान के एवज में ग्राम प्रधान रिश्वत की मांग कर रही है। शनिवार को विजिलेंस की टीम किच्छा पहुंची और ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार, निवासी ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर को अपने आवास पर 10,000 /- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा द्वारा उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20000 /- रूपये रिश्वत मांग रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया । शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । ट्रैप टीम द्वारा श्रीमती पूजा वर्मा, ग्राम प्रधान को 10,000 /- रूपये (दस हजार रूपये ) की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा, कानि0 नवीन कुमार, कानि0 संजीव सिंह नेगी एवं कानि0 गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे

(Visited 187 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In