38वें राष्ट्रीय खेलों में विवेक पांडे ने वॉलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज, 17 मेडल के साथ उत्तराखंड 19वें स्थान पर
DEHRADUN: 38वे राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को उत्तराखंड को एक और पदक मिला है। विवेक पांडे ने उत्तराखंड के लिए जीता 17वां मेडल जीता है। विवेक ने 109 किलोग्राम से ज्यादा के भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। मोनाल हॉल में चल रही वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 109+ किलो भारवर्ग में विवेक पांड ने स्नैच में 120 […]


