पौड़ी से विदाई पर IAS आशीष चौहान ने गढ़वाली में लिखा, मेरा पौड़ी का भै-बैंणौ, यु दिन सदानी समलौंण छीं
DEHRADUN/PAURI: किसी भी जिलाधिकारी का ट्रांसफर हो जाना बेहद सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन कुछ अफसर लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना देते हैं, कि लोग उके जाने पर भावुक हो जाते हैं। आईएएस डॉ आशीष चौहान उनमें से एक हैं। डॉ आशीष चौहान पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में भी जिलाधिकारी रहे हैं। जब उनका वहां […]


