गैरसैंण जाते वक्त स्पीकर रितु खंडूड़ी का विरोध, विधानसभा अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Share this news

GAIRSAIN:  पहाड़ समुदाय पर  मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई टिप्पणी का चौतरफा असर दिखने लगा है। इस मामले पर जब कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला अपना विरोध जता रहे थे तो स्पीकर रितु खंडूड़ी ने उन्हें फटकार लगाई थी। स्पीकर के इस रैवैये से लोगों में नाराजगी है। मंगलवार को स्पीकर रितु खंडूड़ी गैरसैंण पहुंची जहां रास्ते में उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। गैरसैंण में स्पीकर खंडूड़ी ने ई विधानसभा एप्लिकेशन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्यालय का उद्घाटन किया।

देहरादून स्थित विधानसभा भवन की तर्ज पर भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में भी ई-विधान प्रणाली का कार्य तेजी से प्रगति पर है। स्पीकर ने कहा कि इस प्रणाली से अब भराड़ीसैंण विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह पेपरलेस, अधिक प्रभावी, पारदर्शी और तेज होगी। इस प्रणाली के माध्यम से विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिससे विधानसभा सदस्यों को अपनी भूमिका और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में सहायता मिलेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य राज्य के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। यह संस्थान उत्तराखंड को ज्ञान-विज्ञान और नीति-निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

रितु खंडूड़ी गो बैक के नारे लगे

प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणी के मामले पर स्पीकर के रवैये से भी कई लोगों में नाराजगी है। गैरसैंण जाने के लिए स्पीकर रितु खंडूड़ी जब कर्णप्रयाग पहुंची तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेट लगाए थे, जिस वजह से वे आगे नहीं पहुंच पाए। भराड़ीसैंण पहुंचने पर भी स्पीकर का विरोध हुआ। इस दौरान उन्होंने रितु खंडूड़ी गो बैक, प्रेमचंद अग्रवाल पर एक्शन लो के नारे भी लगाए। कर्णप्रयाग के मुख्य तिराहे पर कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का पुतला दहन किया।

इससे पहले स्पीकर खंडूड़ी को प्रोटोकॉल के हिसाब से श्रीनगर में भी रुकना था, लेकिन अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन के कारण वे वहां से सीधे आगे बढ़ गईं। इस मामले पर लोग स्पीकर को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन स्पीकर के सीधे गैरसैंण चले जाने से वे भी नाराज हो उठे। प्रगतिशील जनमंच के संरक्षक अनिल स्वामी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि विधानसभा अध्यक्ष चमोली जिले के दौरे पर हैं और वह मंगलवार को आधा घंटा श्रीनगर में रुकेंगी। कहा कि जब वह अपनी मांगों को लेकर जीएमवीएन पहुंचे तो उन्हें पता चला की अध्यक्ष सुबह ही श्रीनगर से आगे निकल चुकी हैं। राज्य आंदोलनकारी प्रेम दत्त नौटियाल व विमला कोटियाल ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री द्वारा जो शब्द कहे गए उससे वह आहत हुए हैं। उन्होंने ऋतु खंडूड़ी से तत्काल प्रभाव से प्रेमचंद्र अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की।

उधर इस बवाल के बाद भराड़ीसैण पहुंचने पर स्पीकर रितु खंडूड़ी ने कहा कि मैं उत्तराखंड कि बेटी हूं। उत्तराखंड की गरिमा के लिए काम करती हूं।

 

(Visited 945 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In