अल्मोड़ा के युवा का कमाल, वनकर्मियों के लिए बांस से बनाई कंपास, टॉर्च वाली इको फ्रेंडली स्मार्ट छड़ी, मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा

Share this news

ALMORA:   पहाड़ में टैलेंट की कमी नहीं है। अल्मोड़ा के युवा रवि टम्टा ने बांस से ऐसी शानदार छ़डी बनाई है जो वनकर्मियों के बहुत काम आएगी। ये इको फ्रेंडली स्मार्ट छड़ी वनकर्मियों को रात में गश्त के दौरान मदद करेगी। ये छड़ी जंगलों की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित हो रही है।

इस छड़ी को रवि टम्टा ने बिना किसी तकनीकी सहयोग से बनाया है।ये स्टिक पूरी तरह इको फ्रेंडली है। बांस के लकड़ी से तैयार छड़ी जंगलों की खासियत यह है कि इसमें टॉर्च के साथ-साथ ब्लिंकिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, लोकेशन के लिए कंपास भी लगा है। अगर जंगल में गश्त के दौरान किसी खतरे का आभास हो या इमरजेंसी के हालात में ये स्टिक रेड लाइट सिंगनल भी दिखाएगी। इस छड़ी के फीचर्स को चार्ज रखने के लिए इसमें सोलर पैनल लगाया गया है।

वन विभाग के कर्मचारियों के लिए जंगल गश्त में ये स्टिक बहुत उपयोगी साबित हो रही है। बकायदा वन विभाग के हल्द्वानी वन प्रभाग ने 50 स्मार्ट स्टिक खरीदी हैं। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि उत्तराखंड बंबू बोर्ड के माध्यम से स्मार्ट स्टिक को विभाग ने खरीदी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 50 स्टिक मंगाई गई हैं जिससे वनकर्मियों ने जंगलों में गश्त करनी शुरू कर दी है। स्मार्ट स्टिक कर्मचारियों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि जंगलों में अक्सर देखा जाता है कि कर्मचारियों के पास मोबाइल चार्जिंग करने और लाइटिंग की सुविधा नहीं रहती, ऐसे में सोलर पैनल वाले इको फ्रेंडली बंबू स्मार्ट स्टिक कर्मचारियों को भी पसंद आ रही हैं। ये स्टिक लाइटवेट होने के साथ-साथ स्थानीय युवक द्वारा तैयार की गई है। इस स्टिक को विभाग ने ₹3500 प्रति स्टिक दर से खरीदा है।

(Visited 133 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In