Vloggers का रील स्पॉट बन गया शिव का शांत धाम, अब केदारनाथ  में मांग भरने का वीडियो वायरल

Share this news

KEDARNATH: हिमालय की एकांत वादियों में बसा भगवान शिव का वास स्थान केदारनाथ धाम अब यू ट्यूबरों, रील्स मेकर्स का पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। केदारनाथ धाम में कुछ दिन पहले एख महिला राइडर का प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद मंदिर के सामने अब मांग भरने का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बद्री केदार मंदिर समिति पुलिस को लिखित रूप में कह चुकी है कि ऐसे वल्गर्स पर नजर रखकर कार्रवाई की जाए। एसएसपी रुद्रप्रयाग का कहना है कि ऐसे सभी वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केदारनाथ मंदिर के ठीक आगे एक कपल वीडियो बना रहा है। जिसमें पुरुष महिला की मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है। इसके बाद महिला पति के पैर छूती है। इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कपल ने सादगीपूर्ण ढंग से भगवान शिव को साक्षी मानकर मांग भरी है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे ड्रामे करने के लिए केदारनाथ का मंदिर ही क्यों? कुछ लोगों का कहना है कि जब कपल पहले से शादीशुदा है तो फिर मंदिर के आगे मांग भरने की क्या जरूरत, ये सब लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया गया है।

एसएसपी बोलीं एक्शन होगा

केदारनाथ धाम में तरह तरह के वीडियो वायरल होने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को लिखित में रूप में कहा था कि ऐसे वीडियो पर कड़ी नजर रखी जाए। जिसके बाद एसएसपी विशाखा भदाणे का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पहले से ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

कैमरे पर रोक के बाद भी कैसे बन रहे वीडियो?

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने और अंदर किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने पर पहले से ही रोक है, बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ। कुछ दिन पहले केदारनाथ मंदिर के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करती दिखी थी। तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस,जिला प्रशासन व मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा तीर्थयात्री बेरोक-टोक मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल लेकर जा रहे हैं, जिस व्यवस्था की बात मंदिर समिति कह रही है, वो व्यवस्था धाम में दिखाई नहीं दे रही है।

(Visited 580 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In