हरिद्वार के लक्सर और खानपुर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित, सीएम धामी ने प्रभावितों को दी  ये राहतें

Share this news

HARIDWAR: बाढ़ और जलभराव से जूझ रहे हरिद्वार के कई इलाकों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर और खानपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही प्रभावितों के तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों के लोन की किस्त तीन माह तक स्थगित रखने की भी घोषणा की।  सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी इसका अनुरोध किया जाएगा कि प्रभावित लोगों के लोनकी किस्त में कम से कम तीन महीने की रियायत दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव और बाढ़ प्रभावित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विस्तृत ड्रेनेज प्लान भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनसा देवी पर्वत से आने वाले मलबे को रोकने के लिए पहाड़ी का ट्रीटमेंट कराया जाएगा। इससे पूर्व डामकोठी में उन्होंने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान और राहत बचाव कार्य आदि की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान का आकलन करा कर क्षतिपूर्ति भी दी जाएगी।

 

(Visited 115 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In