केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम धामी, आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मांगा केंद्र से सहयोग
DELHI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधाकरीकरण केलिए सहयोग मांगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली (उत्तरकाशी) में आपदा से सड़कों व पुलों को हुए व्यापक नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र में सड़क मार्गों और पुलों की शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की आवश्यक्ता है। सीएम ने केंद्रीय मंत्रीसे इस विषय में केंद्र के सहयोग का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व पुलों के विषय में अवगत कराते हुए इनकी जल्द से जल्द मरम्मत व निर्माण के लिए गडकरी से सहायता का अनुरोध किया। इन सभी बिंदुओं पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
(Visited 27 times, 1 visits today)