बेरोजगारों के आंदोलन पर बोले CM धामी, ज्यादातर मांगे मान ली हैं,  किसी के बहकावे में न आएं युवा

Share this news

HARIDWAR:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे जहां, सीएम ने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की। इस अवसर पर देहरादून मे छात्रों के प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि बेरोजगार छात्र किसी के बहकावे में न आएं, उनकी लगभग सभी मांगें मान ली गई हैं। कुछ लोग जानबूझकर परीक्षाओं को लटकाना चाहते हैं जो उके भविष्य के लिए सही नहीं है।

सीएम धामी ने कनखल में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम का आशीर्वाद लिया। सीएम ने हरिद्वार कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। देहरादून में बेरोजगारों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली जा चुकी हैं। हमने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। जो परीक्षाएं संदेह के घेरे में थी, उनको कैंसिल करके दोबारा पेपर करवाया जा रहा है।

अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक आगे की सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित होंगी। सीएम ने कहा कि कुछ लोग ये चाहते हैं कि आने वाले 5 सालों तक कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा न हो ऐसे लोगों के मंसूबों को सफल होने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं से अपील की कि वो किसी के भी बहकावे न आएं और आने वाले परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी करते रहें।

 

(Visited 199 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In