लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा, लोगों को बचाने के लिए कोई नीति नहीं, ऐसा ही राह तो इस्तीफा दे दूंगा
PAURI/LANSDOWNE: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे वन्यजीवों के आतंक पर अब बीजेपी के विधायक ही खुलकर विभाग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पौड़ी जनपद में गुलदार और बाघ के हमलों में लोग लगातार जान गंवा रहे हैं। शुक्रवार को लैंसडौन क्षेत्र के अमलेशा गांव में गुलदार/बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया था। […]


