ऋषिकेश:, तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत

Share this news

Rishikesh: उत्तराखंड में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ऋषिकेश में देर रात हुए नटराज चौक कंपास अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई।
सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाडि़यों को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत के दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

(Visited 123 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In