केदारनाथ उपचुनाव: दिन चढ़ने के साथ वोट देने लगने लगी कतारें, सुबह 11 बजे तक 17.69 फीसदी मतदान

Share this news

KEDARNATH: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। 90 हजार 875 मतदाता 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 17.69% मतदान हो चुका है। बीजेपी कैंडिडेट आशा नौटियाल और कांग्रेस कैंडिडेट मनोज रावत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से ही लोग कतारों में लगकर मतकदान कर रहे हैं। सुबह 9बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन दिन चढञन के साथवोटिंग के लिए आने वालों की कतारें देखी जा रही हैं। सुबह 11 बजे तक कुल 17.69 फीसदी मतदान हो चुका है।

उपचुनाव में कुल 90 हजार 875 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं। निर्वाचन आयोग ने पोलिंग के लिए कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए हैं जिनमें से 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी।

 

 

(Visited 35 times, 35 visits today)

You Might Be Interested In