पौड़ी: सत्यख़ाल देहलचौरी मार्ग पर खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
PAURI: पौड़ी जिला मुख्यालय के करीब सत्यख़ाल- देहलचौरी मार्ग पर एक बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक GMO की बस संख्या UK12PB- 0177, पौड़ी से देहलचोरी जा रही थी। इसी दौरान सत्यख़ाल से पहले केंद्रीय विद्यालय के करीब एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 22 लोग सवार थे।
पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शवों कोपोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका के तहत बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नही पाया गया।