सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लूटते थे लाखों रुपए, फर्जी जॉब सेंटर का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

Share this news

HARIDWAR : सरकारी नौकरी का लालच देकर बोरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी लक्सर क्षेत्र में युवाओं को ठगने के लिए लक्सर क्षेत्र में फर्जी भर्ती सेंटर संचालित कर रहे थे। फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सएसपी अजय सिंह ने बताया कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपी जिला जज कोर्ट, आयकर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे। जिसके एवज में बेरोजगारों से पांच से लेकर आठ लाख रुपए तक वसूलते थे।

बेरोजगारों को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की फर्जी मेल आईडी तैयार की थी, जिससे अभ्यर्थियों को ईमेल से नियुक्ति पत्र भेजते थे। बाद में उन्हें वैकेंसी कैंसिल होने की बात कहकर टरका देते थे। हरिद्वार में नौकरी के नाम पर ठगी के 8 मुकदमें दर्ज हुए तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हो सका। फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

इससे पहले भी लक्सर क्षेत्र से ही नौकरी दिलाने के एवज में ठगी करने के आरोप में कांग्रेस नेत्री सहित कई आरोपी जेल जा चुके हैं।

(Visited 188 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In