नकली सीबीआई बनकर करते थे लूट, दून पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख का कैश बरामद

Share this news

DEHRADUN:  फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सीबीआई अफसर बनकर लूट को अंजाम देने वाले 3 युवकों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए की नकदी, नकली पिस्टल, और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को सहस्रधारा रोड निवासी अमित कुमार ने तहरीर दी कि उस दिन उनके फ्लैट पर उनके साथ उनका एक कर्मचारी मुकुल और उसकी महिला मित्र मौजूद थे। इसी दौरान तीन व्यक्ति मास्क पहनकर उनके फ्लैट में आए और पिस्टल का डर दिखाकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान तीनों व्यक्तियों ने लैपटॉप, 6 मोबाइल और अन्य सामान ले लिया और महिला को छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मुकुल व अमित को अपनी एक्सयूवी में लेकर देहरादून शहर में घूमते रहे। आरोपियों ने अमित से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रकम मिलने के बाद आरोपियों ने अमित को डाटकाली के पास उतार दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच शुरू की और गाडज़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने एक्सयूवी 300 वाहन के साथ आरोपी आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौहल्ला बंजारन नियर एम0आर0पैलेस नकुड ब्लाक सहारनपुर, सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा, और सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी मौहल्ला महादेव मन्दिर नकुड सहारनपुर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। घटना में शामिल चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख रुपए की नकदी, 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, एक टैबलेट, महत्वपूर्ण रजिस्टर, 2 नकली पिस्टल तथा 2 वॉकी टॉकी बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को DIG/SSP देहरादून ने 25000 रुपए और आईजी गढ़वाल ने 30000 रु. के नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

 

 

(Visited 115 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In