पौड़ी में वनाग्नि से हाहाकार, इंडोर स्टेडियम का हॉस्टल जला, चारों तरफ धुएं का गुबार, आग बुझाने पहुंचा वायुसेना का Mi17 चॉपर
PAURI: बीते 48 घंटों में वनाग्नि से पौड़ी जिले में हाहा कार मचा है। चारों तरफ दंगलों में आग की ऊंची लपटों और धुएं के गुबार से दहशत का माहौल है। रविवार को आग की लपटें कंडोलिया इंडोर स्टेडियम और हॉस्टल तक पहुंच गई जिससे हॉस्टल को खासा नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और आग […]