उत्तराखंड में वनाग्नि से 2 श्रमिकों की मौत, 24 घंटे में 64 घटनाएं, सीएम ने ली आपात बैठक, कहा ग्राउंड पर जाएं अफसर
DELHI/DEHRADUN: उत्तराखंड में वनाग्नि विकराल रूप लेती जा रही है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक जंगल धूं धूं कर जल रहे हैं। वन विभाग के प्रयास बौने साबित हो रहे हैं। आलम ये है कि पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की 64 घटनाएं आ चुकी हैं जिसमें 74.67 हेक्टेयर जंगल खाक हो गया। अल्मोड़ा के […]