पिथौरागढ़ के बाद अब पौड़ी में शुरू हुआ मिशन बेडू, महिलाओं को दी जा रही पहाड़ी अंजीर से उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग
PAURI: पिथौरागढ़ में पहाड़ के स्थानीय फल बेडू (अंजीर) से दर्जनों स्थानीय उत्पाद बनाने के सफल प्रयोग के बाद अब पौड़ी में भी इस पहल को आजमाया जा रहा है। जिलाधिकारी आशीष चौहान के नेतृत्व में उद्यान विभाग के फल प्रसंस्करण केंद्र में बेडू से उत्पाद तैयार करने के ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया। डीएम […]