देहरादून मेयर पद के लिए BJP नेता ने नाम के ऐलान से पहले ही कराया नामांकन, कांग्रेस से 8, भाजपा से 6 मेयर पद के प्रत्याशी घोषित

Share this news

DEHRADUN: नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है लेकिन भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी तक सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। भाजपा ने 6 नगर निगमों में प्रत्याशी घोषित किए हैं जबकि कांग्रेस 8 नगर निगम के मेयर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इस बीच देहरादून पर दोनों पार्टी अभी हाइकमान के फैसले के इंतजार में हैं। वहीं भाजपा नेता और देहरादून मेयर टिकट के दावेदार प्रकाश सुमन ध्यानी ने औपचारिक ऐलान से पहले ही अपना नामांकन कर लिया है। इससे भाजपा में कश्मकश की स्थिति पैदा हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे धर्मपुर निवासी प्रकाश सुमन ध्यानी ने नामांकन कर दिया है कल अमावस्या है और कल का दिन इतना अधिक शुभ नहीं माना जाता है अली हजार उन्होंने नामांकन कर दिया है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा आधिकारिक प्रत्याशी कौन होगा। अगर ध्यानी कैंडिडेट नहीं बनते तो क्या वे नाम वापस लेंगे?

बता दें कि कल 30 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस ने आज 5 अन्य नगर निगमों के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार से अमरेश वालियान, ऋषिकेश से दीपक जाटव, रुड़की से पूजा गुप्ता, रुद्रपुर से मोहन खेड़ा और अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी को मेयर का टिकट दिया है।

भाजपा ने भी आज 6 नगर निगमों के मेयर पद पर कैंडिडेट घोषित कर दिए। भाजपा ने हरिद्वार से किरण जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल,अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को मैदान में उतारा है।

(Visited 121 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In