Assembly Election 2022: चायवाला पहाड़ी कलाकार, जिससे प्रभावित हुई Bollywood स्टार Rekha, सियासी दलों की वादाखिलाफी से हैं नाराज

Share this news

सुनिए नेताजी का कारवां जब रामनगर विधानसभा में पहुंचा तो यहां सुंदरखाल में मुलाकात हुई एक खास शख्स से जिनका नाम है मनोज कुमार। मनोज कुमार चार साल से यहां चाय की दुकान चलाते हैं। मनोज चाय की दुकान से स्वरोजगार अपना रहे हैं। स्वरोजगार के साथ साथ उन्होंने आसपास के बंजर प्लॉट को अपनी मेहनत से आबाद किया है

इनकी खास बात ये है कि ये एक बेहतरीन कलाकार हैं। खराब पड़ी लकड़ियों पर बेहतरीन कलाकृतियां उकेरने के साथ साथ पेंसिल स्केच भी बनाते हैं। बॉलीवुड स्टार रेखा जब इनकी दुकान पर आई तो उन्होंने रेखा का स्केच भी बनाया। रेखा ने भी उनकी जमकर तारीफ की और ऑटोग्राफ भी दिया। मनोज एक औऱ अच्छा काम करते हैं, कॉर्बेट रेंज से सटा होने के कारण यहां आने वाले लोगों को जंगली जानवरों का डर न हो, इसलिए उन्हें सतर्क करते हैं। कई बार वाहनों की टक्कर से जानवर घायल हो जाते हैं, उन्हें बचाने के लिए भी वे फौरन मैसेंजर का काम करते हैं। वाहनों के बीच फंसे जानवरों को भी सड़क क्रॉस करवाते हैं।

उत्तराखंड के सियासी मिजाज पर मनोज का कहना है कि हमें किसी भी पार्टी से मतलब नहीं है, जो पार्टी युवाओं का भला करे, रोजगार दे और पहाड़ में सुविधाएं दे, उन्हें ही वोट देंगे। मनोज ने सभी पार्टियों से अनुरोध किया है कि, बिजली पानी सड़क औऱ स्वास्थ्य की सुविधा दो तब जाकर ही आफकी राजनीति का का्रय सिद्ध होगा।  आम आदमी पार्टी के ब़डे दावों पर मनोज का कहना है कि पहले धरातल पर ऐसा करके दिखाएं तब जाकर बात बनेगी। चुनाव के समय किसी की गारंटी नहीं दी जा सकती। मौजूदा विधायक और सियासी दलों से मनोज काफी निराश हैं । उन्होंने कहा कि जिन  पार्टियों के बारे में उन्होंने सोचा, वोट दिया, उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। उनका आरोप है कि  रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट कोरोना काल में भी किसी की सुध लेने क्षेत्र में नहीं आए। उका कहना है कि सरकार घर घऱ बिजली पहुंचाने के दावे करती है, लेकिन हमारे बच्चों के पास पढ़ने के लिए दीया तक नसीब नहीं है।

#DevbhoomiDialogue
#Ramnagar

#RamnagarConstituency
#Uttarakhand
#सुनिए_नेताजी
#SuniyeNetaji
#TeaSeller
#Chaywala
#Swarojgar
#Artist
#Rekha

(Visited 142 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In